जीवीके पावर (GVK Power) के शेयर ने छुआ ऊपरी सर्किट

शेयर बाजार में जीवीके पावर ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर (GVK Power & Infrastructure) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।

पिछले दो कारोबारी सत्रों में कंपनी का शेयर लगभग 8% तक चढ़ गया है। आज के कारोबार में कंपनी के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया है। यह 4.20% की बढ़त के साथ 10.42 रुपये पर है। 

गौरतलब है कि छह साल के लंबे इंतजार के बाद जीवीके पावर के संयुक्त उपक्रम (JV) जीवीके हैन्कॉक (GVK Hancock) को केंद्रीय क्वीन्सलैंड के गैलीली बेसिन में अपनी अल्फा कोयला परियोजना के लिए पर्यावरणीय प्रशासन से हरी झंडी मिल गयी है। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2014)