पीवीआर (PVR) के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में पीवीआर (PVR) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कपंनी का शेयर 668.50 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 9:56 बजे यह 2.22% की बढ़त के साथ 637.50 रुपये पर है। 

खबर है कि सुंदरम म्यूचुअल फंड (Sundaram Mutual Fund) ने बल्क सौदे के जरिये 603 रुपये प्रति शेयर के भाव से पीवीआर के 1.4% हिस्सेदारी खरीद ली है। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2014)