शेयर बाजार में इमामी (Emami) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 734.75 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 1;42 बजे यह 3.42% की मजबूती के साथ 719.20 रुपये पर है।
सितंबर 2014 तिमाही के दौरान कंपनी में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की हिस्सेदारी रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गयी है। इस दौरान एफआईआई ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 16.77% से बढ़ा कर 17.23% कर दी है। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2014)