कोल इंडिया (Coal India) के शेयर में मजबूती

शेयर बाजार में कोल इंडिया (Coal India) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 342 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। बीएसई में दोपहर 3:10 बजे यह 1.78% की बढ़त के साथ 340.50 रुपये पर है। 

एचएसबीसी (HSBC) ने कोल इंडिया की शेयर रेटिंग अपग्रेड कर दी है। कंपनी के शेयरों की रेटिंग न्यूट्रल से अपग्रेड कर ओवरवेट कर दी गयी है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि घरेलू कोयला उत्पादन पर भारत का फोकस बढ़ने से कोल इंडिया का सबसे अधिक लाभ होगा। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2014)