पैनासोनिक अप्लाएंसेज (Panasonic Appliances) के शेयर ने छुआ ऊपरी सर्किट

शेयर बाजार में पैनासोनिक अप्लाएंसेज (Panasonic Appliances) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया है। यह 5.00% की बढ़त के साथ 194.30 रुपये पर है। 

पैनासोनिक के निदेशक मंडल ने प्रमोटरों द्वारा लाये गये डीलिस्टिंग प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2014)