इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

शेयर बाजार में इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 708.70 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 12:10 बजे यह 2.71% की बढ़त के साथ 702.55 रुपये पर है। 

विदेशी निवेश प्रमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) ने बैंक में विदेशी संस्थागत निवेश (एफआईआई) की सीमा बढ़ा कर 74% करने को मंजूरी दी है। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2014)