जस्ट डायल (Just Dial) के शेयर उछले

शेयर बाजार में जस्ट डायल (Just Dial) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 1465.90 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 2:43 बजे यह 6.85% की मजबूती के साथ 1456.50 रुपये पर है। 

जस्ट डायल के निदेशक मंडल ने 1,000 करोड़ रुपये तक की पूँजी जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2014)