मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मिला-जुला रुख रहा। कच्चे तेल में जारी गिरावट से एनर्जी शेयरों पर दबाव बढ़ा।
मध्यावधि चुनावों के नतीजों से जुड़ी अनिश्चितता के बीच बाजार में मिला-जुला रुख रहा। कारोबार के अंत में डॉव जोंस हरे निशान पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक और एसऐंडपी 500 सूचकांक लाल निशान पर बंद हुआ। डॉव जोंस 18 अंक यानी 0.10% की बढ़त के साथ 17,384 पर रहा। नैस्डैक 15 अंक यानी 0.33% की कमजोरी के साथ 4,624 पर और एसऐंडपी 500 सूचकांक 6 अंक यानी 0.28% की कमजोरी के साथ 2,012 पर बंद हुआ।
कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में मजबूती रही। नाइमेक्स (Nymex) में कच्चे तेल का दिसंबर वायदा भाव 0.15 डॉलर चढ़ कर 77.34 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं सोना नीचे चला गया। कॉमेक्स (Comex) में सोने (Gold) का दिसंबर फ्यूचर 3.00 डॉलर की गिरावट के साथ 1,164.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2014)