शेयर बाजार में इप्का लैब (Ipca Lab) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी के शेयर ने निचला सर्किट छू लिया है। यह 10.49% के नुकसान के साथ 668 रुपये पर है।
ब्रोकिंग फर्म क्रेडिट सूइज (Credit Suisse) ने कंपनी को डाउनग्रेड रेटिंग दी है। ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी के शेयरों को न्यूट्रल से अंडरपरफार्म किया है। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2014)