ब्रेट कच्चे तेल में गिरावट की वजह से शेयर बाजार में कैर्न इंडिया (Cairn India) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 276.50 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 12;50 बजे यह 4.71% के नुकसान के साथ 277 रुपये पर है।
ब्रेंट कच्चा तेल चार सालों के निचले स्तर तक लुढ़क गया है। ब्रेंट कच्चा तेल अपने निचले स्तरों तक 3% से अधिक लुढ़का है। सऊदी अरब की तरफ से अमेरिका को निर्यात किये जाने वाले कच्चे तेल की कीमत में कटौती कर दी गयी है। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2014)