हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के शेयर लुढ़के

बल्क सौदों की वजह से शेयर बाजार में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 2882.60 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। सुबह 11:38 बजे यह 2.04% के नुकसान के साथ 2897 रुपये पर है। 

मीडिया खबरों के मुताबिक अमेरिका की निजी निवेश फर्म बेन कैपिटल (Bain Capital) ने हीरो मोटोकॉर्प में 20 करोड़ डॉलर के शेयर बेचने की योजना बनायी थी। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2014)