सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मजबूती रही। अमेरिकी कंपनियों के मजबूत तिमाही नतीजों से बाजार को बल मिला।
अक्टूबर महीने में चीन के उम्मीद से बेहतर निर्यात आँकड़ों से बाजार की मजबूती बढ़ी। डॉव जोंस और एसऐंडपी 500 सूचकांक रिकॉर्ड ऊँचाई पर बंद हुए। कारोबार के अंत में डॉव जोंस 40 अंक यानी 0.23% की मजबूती के साथ 17,614 पर रहा। नैस्डैक 19 अंक यानी 0.41% की बढ़त के साथ 4,652 पर और एसऐंडपी 500 सूचकांक 6 अंक यानी 0.31% की मजबूती के साथ 2,038 पर बंद हुआ।
कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में गिरावट रही। नाइमेक्स (Nymex) में कच्चे तेल का दिसंबर वायदा भाव 0.13 डॉलर गिरकर 77.27 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं सोना में भी गिरावट रही। कॉमेक्स (Comex) में सोने (Gold) का दिसंबर फ्यूचर 6.20 डॉलर की गिरावट के साथ 1,153.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। (शेयर मंथन, 11 नवंबर 2014)