मजबूत तिमाही नतीजों की वजह से शेयर बाजार में अल्सटॉम टीऐंडडी इंडिया (Alstom T&D India) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बीएसई में आज के अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 429 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। सुबह 10:35 बजे यह 5.78% की मजबूती के साथ 420 रुपये पर है।
गौरतलब है कि जुलाई-सितंबर 2014 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 67% बढ़ कर 35 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल की समान अवधि में 21 करोड़ रुपये दर्ज हुई था। इस दौरान कंपनी की कुल आय 36% बढ़ कर 914 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 673 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2014)