बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (Balkrishna Industries) का शेयर टूटा

कमजोर तिमाही नतीजों की वजह से शेयर बाजार में बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (Balkrishna Industries) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है।

बीएसई में सुबह 11:38 बजे यह 11.87% के नुकसान के साथ 727.15 रुपये पर है। 

गौरतलब है कि जुलाई-सितंबर 2014 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 17% घट कर 90 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 108 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

इस दौरान कंपनी की कुल आय 5% बढ़ कर 881 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 840 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2014)