टाटा कॉफी (Tata Coffee) के शेयर में मजबूती

शेयर बाजार में टाटा कॉफी (Tata Coffee) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।

बीएसई में आज के अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 984.30 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 2:42 बजे यह 4.85% की मजबूती के साथ 968.85 रुपये पर है।

टाटा कॉफी के निदेशक मंडल की 25 नवंबर को होने जा रही बैठक में कंपनी के शेयरों के विभाजन (स्टॉक स्पलिप्ट) के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2014)