आईशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

शेयर बाजार में आईशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 14965 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों के ऊपरी शिखर पर है। दोपहर 2 बजे यह 5.70% की मजबूती के साथ 14868.30 रुपये पर है। 

आईशर मोटर्स और वोल्वो समूह की संयुक्त उपक्रम (JV) कंपनी वीई ने बाजार हिस्सेदारी के संदर्भ में हल्के से मध्यम ट्रक श्रेणी में शीर्ष कंपनी का स्थान हासिल करने का लक्ष्य रखा है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2014)