एसबीआई (SBI) के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में बैंक का शेयर 297.75 रुपये तक ऊपर चढ़ गया है। सुबह 10:42 बजे यह 2.08% की बढ़त के साथ 297.20 रुपये पर है।

एसबीआई के शेयर स्प्लिट (विभाजन) को मंजूरी मिल गयी है। इसके बाद अब एसबीआई के 1 शेयर के बदले 10 शेयर मिलेंगे।  

बैंक के शेयर की फेसवैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर से घट कर 1 रुपये प्रति शेयर हो गयी है।  (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2014)