शेयर बाजार में अतुल ऑटो (Atul Auto) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 424.90 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 2:25 बजे यह 3.97% की मजबूती के साथ 418 रुपये पर है।
बिड़ला म्यूचुअल फंड ने बल्क सौदे के जरिये अतुल ऑटो के शेयर खरीदे हैं। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2014)