शेयर बाजार में अतुल ऑटो (Atul Auto) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
बीएशई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 464.80 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 11 बजे यह 3.52% की बढ़त के साथ 453.90 रुपये पर है।
गोल्डमैन सैक्स इंडिया फंड ने खुले बाजार के जरिये अतुल ऑटो के लगभग 300,000 शेयर खरीदे हैं। इस तरह गोल्डमैन सैक्स ने कंपनी में 1.3% हिस्सेदारी खरीदी है। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2014)