ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज (Greenply Industries) के शेयर ने छुआ निचला सर्किट

शेयर बाजार में ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज (Greenply Industries) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है।

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी के शेयर ने निचला सर्किट छू लिया है। यह 13.85% के नुकसान के साथ 948.10 रुपये पर है। 

गौरतलब है कि आज से कंपनी का शेयर डीमर्ज हो गया है। ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज ने अपने साजो-सामान कारोबार (जिसमें लैमिनेट और संबंधित उत्पाद शामिल) को इसकी सभी परिसंपत्तियों के साथ ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज में डीमर्ज (अलग) कर दिया था। इसके बाद अब शेयरधारकों को ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज के प्रत्येक एक शेयर के बदले ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज का एक शेयर मिलेगा। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2014)