जेट एयरवेज (Jet Airways) के शेयर उछले

रेटिंग बढ़ाये जाने की खबर के बाद से शेयर बाजार में जेट एयरवेज (Jet Airways) के शेयर भाव में शानदार तेजी बनी हुई है।

बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 322.05 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 1:21 बजे यह 19.09% की मजबूती के साथ 319.65 रुपये पर है। 

रेटिंग एजेंसी इक्रा (ICRA) ने कंपनी की रेटिंग सी से अपग्रेड कर बीबी कर दी है। नकदी में सुधार से कंपनी को दिये गये 3,210 करोड़ रुपये के कर्ज की वजह से रेटिंग अपग्रेड की गयी है। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2014)