दोपहर के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में मजबूती बढ़ी है।
ओपेक (OPEC) देशों द्वारा कच्चे तेल (Crude Oil) का उत्पादन नहीं घटाये जाने के फैसले से घरेलू बाजार को बल मिला।
निफ्टी (Nifty) 8,600 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया है।
सेंसेक्स-निफ्टी अब तक के रिकॉर्ड स्तरों पर पहुँच गये हैं।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स (Sensex) 335 अंक यानी 1.18% की मजबूती के साथ 28,770 पर है। निफ्टी 115 अंक यानी 1.35% चढ़ कर 8,609 पर है। सीएनक्स मिडकैप में 1.29% की मजबूती है। बीएसई स्मॉलकैप में 0.77% और बीएसई मिडकैप में 1.19% की बढ़त है।
क्षेत्रों के लिहाज से बैंकिग (Banking) क्षेत्र में सबसे ज्यादा मजबूती दिख रही है। यह सूचकांक 2.85% ऊपर है। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2014)