विमानन (Aviation) कंपनियों के शेयर चढ़े

ईंधन (एटीएफ) कीमतों में कटौती की खबर से शेयर बाजार में विमानन (Aviation) कंपनियों के शेयर भाव में तेजी का रुख है।

1 दिसंबर से एटीएफ कीमतें 4.1% घट गयी हैं। 

शेयर बाजार में जेट एयरवेज (Jet Airways) के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 354 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 3:12 बजे यह 8.54% की मजबूती के साथ 349.75 रुपये पर है। 

स्पाइसजेट (Spicejet) के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है।  बीएसई में यह 16.50% की मजबूती के साथ 21.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2014)