कैर्न इंडिया (Cairn India) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का निचला स्तर

शेयर बाजार में कैर्न इंडिया (Cairn India) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है।

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 252.15 रुपये तक नीचे लुढ़क गया, जो इसके 52 हफ्तों का निचला स्तर भी है। दोपहर 12:35 बजे यह 2.11% के नुकसान के साथ 252.30 रुपये पर है।

वैश्विक निवेश बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी मैक्वायरी (Macquarie) ने कंपनी के शेयर की रेटिंग तेज से उदासीन कर दी है। (शेयर मंथन, 09 दिसंबर 2014)