शेयर बाजार में जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1134.45 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11 बजे यह 1.61% की बढ़त के साथ 1125.90 रुपये पर है।
गौरतलब है कि नवंबर 2014 में जेएसडब्लू स्टील का उत्पादन 3% बढ़ कर 11.07 लाख टन रहा है, जबकि नवंबर 2013 में यह 10.72 लाख टन दर्ज हुआ था। इस दौरान कंपनी का फ्लैट रोल्ड उत्पादन बिना किसी बदलाव के 8.31 लाख टन रहा है, जो पिछली बार भी इतना ही रही था। हालाँकि इस अवधि में कंपनी का लॉन्ग रोल्ड उत्पादन 29% बढ़ कर 1.86 लाख टन रहा। नवंबर 2013 में यह 1.44 लाख टन रहा था। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2014)