कैर्न इंडिया (Cairn India) के शेयर लुढ़के

कच्चे तेल (Crude Oil) में गिरावट बढ़ने से शेयर बाजार में कैर्न इंडिया (Cairn India) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 250.10 रुपये तक नीचे लुढ़क गया, जो इसके 52 हफ्तों का निचला स्तर भी है। दोपहर 1:55 बजे यह 2.30% के नुकसान के साथ 250.90 रुपये पर है।