करियर पॉइन्ट (Career Point) के शेयर ने छुआ ऊपरी सर्किट

करियर पॉइन्ट (Career Point) के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है।

 बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया। यह 20.00% की मजबूती के साथ 143.10 रुपये पर है। 

खबर है कि करियर पॉइन्ट की सब्सीडियरी कंपनी सर्जन कैपिटल को नॉन बैंकिंग वित्तीय कारोबार के संचालन के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से पंजीकरण प्रमाणपत्र मिल गया है। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2014)