जेपी एसोसिएट्स (JP Associates) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का निचला स्तर

शेयर बाजार में जयप्रकाश एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है।

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 23.10 रुपये तक नीचे लुढ़क गया, जो इसके 52 हफ्तों का निचला स्तर भी है। दोपहर 12:40 बजे यह 6.15% के नुकसान के साथ 23.65 रुपये पर है। 

खबर है कि कंपनी ने अपने निवेशकों को सावधि जमा (फिक्स्ड डिपॉजिट) के पुनर्भुगतान में देरी कर दी है। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2014)