जेएलआर (JLR) की बिक्री घटने की वजह से शेयर बाजार में टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 481.05 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 1:37 बजे यह 2.19% के नुकसान के साथ 484.50 रुपये पर है।
खबर है कि टाटा मोटर्स की सब्सीडियरी कंपनी जगुआर ऐंड लैंड रोवर (JLR) की बिक्री में लगातार दूसरे महीने घटी है। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2014)