कच्चे तेल (Crude Oil) में जारी गिरावट की वजह से शेयर बाजार में कैर्न इंडिया (Cairn India) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 228.40 रुपये तक नीचे लुढ़क गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 12:55 बजे यह 2.14% के नुकसान के साथ 230.75 रुपये पर है।
कच्चे तेल में गिरावट बढ़ने से कंपनी के शेयर पर दबाव बढ़ा है। मई 2009 के बाद पहली बार कच्चा तेल 59 डॉलर प्रति बैरल के नीचे पहुँच गया है। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2014)