कच्चे तेल में गिरावट बढ़ने की वजह से शेयर बाजार में कैर्न इंडिया (Cairn India) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 235.25 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 12;13 बजे यह 3.14% के नुकसान के साथ 236.20 रुपये पर है।
कच्चे तेल की कीमतों में ऐतिहासिक गिरावट देखी जा रही है। कच्चे तेल की कीमते 50 डॉलर से नीचे लुढ़क गयी हैं, जो पिछले लगभग पाँच सालों का निचला स्तर है। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2015)