बाजार में लौटी हरियाली, सेंसेक्स (Sensex) 271 अंक चढ़ा

इस हफ्ते लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद आज गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में फिर से हरियाली लौटी।

बाजार में चौतरफा खरीदारी दिखी और खास कर टेलीकॉम एवं बीमा क्षेत्रों से संबंधित शेयरों में ज्यादा मजबूती रही। बिजली और धातु शेयरों में भी खास चमक दिखी। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 271 अंक या 0.95% की बढ़त के साथ 28,930 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 76 अंक या 0.87% चढ़ कर 8,776 पर पहुँच गया। 

छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी मजबूती का ही रुख दिखा। बीएसई मिडकैप में 1.19% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.90% की बढ़त दर्ज हुई। इसी तरह एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में 1.56% और सीएनएक्स स्मॉलकैप में 1.59% की मजबूती आयी। 

क्षेत्रीय सूचकांकों में सबसे ज्यादा 2.27% की बढ़त बिजली (पावर) सूचकांक में रही। साथ ही रियल्टी (1.53%), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (1.49%), धातु या मेटल (1.43%), एफएमसीजी (1.32%), कैपिटल गुड्स (1.23%) और ऑटो (1.22%) की तेजी रही। बैंकिंग सूचकांक तुलनात्मक रूप से कुछ धीमे चलते हुए 0.47% की बढ़त दर्ज कर पाया। कोई भी क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में नहीं रहा।

सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में सेसा स्टरलाइट (3.63%), एनटीपीसी (3.54%), हिंडाल्को (3.37%), सन फार्मा (2.46%), टाटा मोटर्स (2.35%) और आईटीसी में 2.35%) की तेजी दर्ज हुई। दूसरी ओर कोल इंडिया (-1.23%), डॉ. रेड्डी (-1.14%), एमऐंडएम (-1.06%), बजाज ऑटो (-1.01%) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (-0.73%) लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2015)