नये हफ्ते की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स (Sensex) आधा फीसदी नीचे

भारतीय शेयर बाजार ने नये हफ्ते की शुरुआत कमजोरी के साथ की है। सोमवार सुबह बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) लगभग सपाट खुलने के बाद लाल निशान में आ गया है।

शुरुआती लगभग आधे घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स 139 अंक या 0.52% के नुकसान के साथ 26,629 पर है। वहीं एनएसई (NSE) में निफ्टी (Nifty) 41 अंक या 0.51% की गिरावट के साथ 8073 पर चल रहा है।
छोटे-मँझोले शेयर भी दबाव में नजर आ रहे हैं। बीएसई मिडकैप में 0.58% की और बीएसई स्मॉलकैप में 0.42% की गिरावट नजर आ रही है। एनएसई में सीएनएक्स मिडकैप 0.50% और सीएनएक्स स्मॉलकैप 0.48% नीचे चल रहा है।
क्षेत्रवार देखें तो धातु क्षेत्र को छोड़ कर लगभग सभी क्षेत्रों के शेयर कमजोर चल रहे हैं। बीएसई के क्षेत्रीय सूचकांकों में बीएसई ऑटो 0.88%, बैंकेक्स 0.87%, टीईसीके 0.79%, फार्मा 0.66%, आईटी 0.64%, पावर 0.52% और तेल-गैस 0.51% नीचे चल रहे हैं। साथ ही कंज्यूमर ड्यूरेबल में 0.39%, रियल्टी में 0.28% और एफएमसीजी में 0.27% की हल्की गिरावट है। दूसरी ओर धातु (मेटल) सूचकांक 0.42% की बढ़त के साथ चल रहा है। कैपिटल गुड्स सूचकांक लगभग सपाट है। (शेयर मंथन, 08 जून 2015)