एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) ने शांतनु श्याम (Santanu Syam) को बनाया सीओओ

Santanu Syam COO angel brokingएंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) ने अपने कार्यकारी निदेशक शांतनु श्याम (Santanu Syam) की भूमिका बढ़ाते हुए उन्हें चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) बनाने की घोषणा की है। शांतनु एंजेल ब्रोकिंग में परिचालन (ऑपरेशंस), अनुपालन (कंप्लायंस), ग्राहक सेवा और कानूनी विभागों को सँभालते रहे हैं। वे साल 2008 में एंजेल ब्रोकिंग से जुड़े थे। शांतनु अपनी नयी भूमिका में परिचालन, अनुपालन, जोखिम प्रबंधन और ग्राहक सेवाओं की जिम्मेदारियाँ सँभालते रहेंगे। साथ ही वे विभिन्न मंचों, कार्यक्रमों और चर्चाओं में एंजेल ब्रोकिंग का प्रतिनिधित्व भी करेंगे।
एंजेल ब्रोकिंग के पास शेयर बाजार में बीएसई और एनएसई और कमोडिटी बाजार में एनसीडीईएक्स और एमसीएक्स एक्सचेंजों की सदस्यता है। कंपनी का दावा है कि वह अपनी 124 शाखाओं के माध्यम से 11.22 लाख ग्राहकों को सेवाएँ उपलब्ध कराती है। (शेयर मंथन, 10 जून 2015)