भारतीय बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 2700 के पार

भारतीय शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बदलाव न करने, साथ ही अब तक मानसून सामान्य रहने का असर भारतीय शेयर बाजार पर आज साफ दिखायी दिया। आज सुबह बीएसई (BSE) में सेंसेक्स (Sensex) 26,917 पर और एनएसई (NSE) में निफ्टी (Nifty) 8,114 के स्तर पर खुले। सेंसेक्स ने आज 27,175 और निफ्टी ने 8,187 के ऊपरी स्तर को छुआ। सत्र के अंत में सेंसेक्स 283 अंक या 1.06% की बढ़त के साथ 27,116 पर बंद हुआ। निफ्टी 83 अंक या 1.03% की बढ़त के साथ 8,174 के स्तर बंद हुआ।
छोटे-मँझोले शेयरों में तेजी का रुख देखने को मिला। जहाँ बीएसई मिडकैप में 0.80% की बढ़त दर्ज हुई है। वहीं बीएसई स्मॉलकैप भी 1.07% ऊपर पहुँचा। इसी तरह एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में भी 0.77% की बढ़त दर्ज हुई और सीएनएक्स स्मॉलकैप 1.22% की उछाल आयी।  
क्षेत्रवार देखें तो बीएसई में रियल्टी (-0.21%) और मेटल (-0.19%) की गिरावट को छोड़ कर सभी क्षेत्रों के सूचकांक हरे निशान में रहे। बीएसई तेल-गैस (2.63%), कंज्यूमर ड्यूरेबल (2.12%), हेल्थकेयर (1.34)%, ऑटो (1.17%), कैपिटल गुड्स (0.87%), बैकिंग (0.84%), पावर (0.56%) , आईटी (0.54%), टीईसीके (0.45%) और एफएमसीजी में (0.21%) की बढ़त दर्ज हुई। (शेयर मंथन, 18 जून 2015)