ग्रीस के जनमत संग्रह में ना पर मुहर लगने के बाद एशियाई शेयर बाजारों में आयी भारी गिरावट का असर आज सुबह भारतीय बाजार पर भी दिख रहा है। भारतीय शेयर बाजार ने आज हफ्ते के पहले दिन कमजोरी के साथ शुरुआत की है।
शुरुआती लगभग एक घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स 218 अंक या 0.77% की गिरावट के साथ 27,875 पर है। एनएसई (NSE) में निफ्टी (Nifty) इस समय 61 अंक या 0.72% की गिरावट के साथ 8,424 पर चल रहा है। ग्रीस की जनता ने जनमत संग्रह में राहत पैकेज के लिए अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं की शर्तों को मानने से इन्कार कर दिया है। इस फैसले से ग्रीस संकट अब और भी गहरा गया है और आशंका जतायी जा रही है कि जल्दी ही ग्रीस यूरो क्षेत्र से बाहर निकल सकता है।
छोटे-मँझोले शेयरों में भी गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। जहाँ बीएसई मिडकैप में 0.26% की गिरावट दिखायी दे रही है, वहीं बीएसई स्मॉलकैप 0.13% नीचे चल रहा है। एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में भी 0.13% की गिरावट है और सीएनएक्स स्मॉलकैप 0.30% नीचे चल रहा है।
क्षेत्रवार देखें तो बीएसई में आज हेल्थकेयर (0.33%) और तेल-गैस (0.26%) को छोड़ कर बाकी सभी क्षेत्रों के सूचकांक लाल निशान में हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल (-1.03%), बैकिंग (-0.98%), मेटल (-0.80%), रियल्टी (-0.72%) और कैपिटल गुड्स (-1.05%) में गिरावट है, वहीं बीएसई पावर (-0.66%), टीईसीके (-0.50%), आईटी (-0.47%), ऑटो (-0.43%) और एफएमसीजी (-0.39%) भी कमजोर चल रहे हैं। (शेयर मंथन, 6 जुलाई 2015)