टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर में 7% तक की गिरावट

tata motors logoटाटा मोटर्स के शेयर में आज 7% तक की भारी गिरावट आयी है। विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन में ऑटो बिक्री में मंदी की चिंता के चलते ये गिरावट आयी है।

चीन के शेयर बाजार में भारी गिरावट के बाद कल कारोबार रोक दिया गया है। जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover - JLR) के लिए चीन का बाजार काफी अहम है। टाटा मोटर्स की कुल आय का 80% हिस्सा जेएलआर से ही आता है। बुधवार को जारी डेटा के मुताबिक 2 वर्षों में पहली बार चीन में ऑटो की बिक्री गिरी है। आज सुबह टाटा मोटर्स के शेयर 425 रुपये पर खुले। दोपहर के कारोबार के बाद इसके शेयर 28 रुपये या 6.44% की गिरावट के साथ 404 रुपये पर आ गये। (शेयर मंथन, 8 जुलाई 2015)