भूषण स्टील (Bhushan Steel) के शेयर में आज भारी उछाल देखने को मिली। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की एक योजना के तहत शेयरधारकों द्वारा कंपनी को 30 हजार करोड़ रुपये के ऋण के पुनर्गठन के लिए मंजूरी मिल गयी है।
जिसके चलते कंपनी का शेयर भाव 20% के ऊपरी सर्किट को छू गया। आज सुबह यह खबर आने के तुरंत बाद इस शेयर में तेजी शुरू हो गयी और जल्दी ही यह 20% की अधिकतम बढ़त के साथ 66 के स्तर पर पहुँच गया। यह अंत में ऊपरी सर्किट पर ही बंद हुआ। (शेयर मंथन, 9 जुलाई 2015)