स्किल इंडिया (Skill India) से इन कंपनियों को फायदा

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्किल इंडिया अभियान की शुरुआत करेंगे। देश भर के 100 शहरों से इस अभियान की शुरुआत होगी।

इस योजना के तहत युवाओं को तकनीकी, व्यावसायिक और कौशल विकास शिक्षा उपलब्ध करायी जायेगी। स्किल इंडिया अभियान की शुरुआत की खबर से आज कई शिक्षा संबंधी कंपनियों के शेयर भाव में तेजी देखने को मिली है। इवेरोन एजुकेशन (Everonn education) का शेयर 5 रुपये या 20% उछाल के साथ 30 रुपये पर पहुँच कर ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ, वहीं एनआईआईटी (NIIT) का शेयर 5 रुपये या 2.55% की बढ़त के साथ 53.70 रुपये पर, एजुकॉम्प सौल्यूशंस (Educomp Solutions) का शेयर 2.09 रुपये या 17.56 रुपये की तेजी के साथ 14 रुपये पर, एप्टेक (Aptech) का शेयर 3.05 रुपये या 4.61% की बढ़त के साथ 69 पर और जेटकिंग इन्फोट्रेन (Jetking infotrain) के शेयर 4.65 रुपये या 8.64% की तेजी के साथ 59 रुपये पर चल रहें हैं। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2015)