भारतीय बाजार तीन महीने के उच्च स्तर पर, निफ्टी (Nifty) 8,600 के पार

केंद्र सरकार की ओर से समग्र विदेशी निवेश सीमा को मंजूरी दिये जाने के बाद आज भारतीय बाजार तीन महीनों के ऊपरी स्तर पर पहुँच गया। उत्साहित निवेशकों ने जम कर खरीदारी की।

आज सुबह बीएसई (BSE) में सेंसेक्स (Sensex) 28260 पर और एनएसई (NSE) में निफ्टी (Nifty) 8,546 के स्तर पर खुले। सेंसेक्स ने 28,478 और निफ्टी ने 8,616 के ऊपरी स्तर को छुआ। सत्र के अंत में सेंसेक्स 248 अंक या 0.88% की बढ़त के साथ 28,446 पर बंद हुआ। निफ्टी 84 अंक या 1% की बढ़त के साथ 8,608 के स्तर बंद हुआ।
छोटे-मँझोले शेयरों में भी तेजी का रुख देखने को मिला। बीएसई मिडकैप में जहाँ 1.33% की तेजी दर्ज हुई, वहीं बीएसई स्मॉलकैप भी 0.75% ऊपर चढ़ा। एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में 1.31% की बढ़त दर्ज हुई और सीएनएक्स स्मॉलकैप 0.65% ऊपर पहुँचा।
क्षेत्रवार देखें तो बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल (2.06%), बैकिंग (1.91%), पावर (1.17%), हेल्थकेयर (1.06%) और तेल-गैस (1.00%) में तेजी दर्ज हुई। वहीं एफएमसीजी (0.93%), कैपिटल गुड्स (0.66%), मेटल (0.45%), टीईसीके (0.39%), आईटी (0.32%), ऑटो (0.31%) और रियल्टी (0.11%) भी ऊपर चढ़े। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2015)