दवा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी अरबिंदो फार्मा को नयी दवाईयों की निर्माण ऐंव बिक्री के लिए अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन,(USFDA) द्वारा अंतिम स्वीकृति प्राप्त हो गयी है।
कंपनी द्वार बीएसई को दी गयी जानकारी के अनुसार इंटिकाविर टैबलेट (Entecavir Tablets), 0.5 एमजी, 1 एमजी, के निर्माण ऐंव बिक्री के लिए अंतिम स्वीकृति (USFDA) द्वारा अरबिंदो फार्मा को मिल गयी है। इंटिकाविर टैबलेट का प्रयोग हेपोटाइटिस बी रोग में उपचार हेतु किया जाता है।
बीएसई में आज इसका शेयर कल की बंदी 723 की तुलना में आज 740.10 पर खुला और दोपहर 1.15 पर 24.30 रुपये या 3.36% बढ़ कर 747.30 पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2015)