नेशनल ऑस्ट्रेलिया बैंक ने अदानी समूह की योजना में निवेश से किया इनकार

गेलिली बेसिन क्‍वींसलैंड में अदानी समूह की 12 अरब डालर की खनन परियोजना में किसी प्रकार के निवेश से नेशनल ऑस्ट्रेलिया बैंक (एनबीए) ने साफ मना कर दिया है।

बैंक ने साफ कर दिया है कि वो किसी खनन परियोजना में निवेश करने नहीं जा रहा है। हालँकि खबरों के अनुसार अदानी समूह की तरफ से बैंक से किसी प्रकार के निवेश के लिए संपर्क नहीं किया गया था।(शेयर मंथन 3 सितंबर 2015)