शुक्रवार को बाजार में लगातार पाँचवीं गिरावट

इस हफ्ते के लगातार पाँचों कारोबारी दिनों में भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी का सिलसिला बना रहा और शुक्रवार को भी इसके प्रमुख सूचकांक लाल निशान में ही रहे।

आज शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने सुबह थोड़े सपाट रुझान के साथ शुरुआत करने के बाद थोड़ी मजबूती हासिल की थी। सत्र के मध्य तक बाजार हरे निशान में रहा, मगर इसके बाद यह फिसलने लगा और दिन के निचले स्तरों के पास ही बंद हुआ।

- शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) ऊपर 26,942 तक चढ़ा
- सेंसेक्स का दिन का निचला स्तर 26,585
- सेंसेक्स 181 अंक या 0.68% की गिरावट के साथ 26,657 पर बंद
- निफ्टी (Nifty) ऊपर 8146 तक चढ़ा, नीचे 8,044 तक गिरा
- निफ्टी 46 अंक या 0.57% के नुकसान के साथ 8,066 पर बंद
- सेंसेक्स इस हफ्ते 814 अंक या 2.96% नीचे आया
- निफ्टी इस हफ्ते के दौरान 230 अंक या 2.77% नीचे गिरा
- अक्टूबर महीने में सेंसेक्स की बढ़त 502 अंक या 1.92 की
- निफ्टी ने महीने भर में 117 अंक या 1.47% की बढ़त दर्ज की
- शुक्रवार को छोटे-मँझोले शेयरों के सूचकांक भी लाल निशान में
- शुक्रवार को बीएसई मिडकैप 0.13% नीचे, बीएसई स्मॉलकैप 0.78% गिरा
- एनएसई का सीएनएक्स मिडकैप 0.18% कमजोर, सीएनएक्स स्मॉलकैप 1.19% फिसला
- सेंसेक्स के 30 दिग्गज शेयरों में से 18 शेयर कमजोर रहे
- बीएसई में 964 चढ़ने वाले शेयरों के मुकाबले 1,652 शेयर नीचे आये
- सेंसेक्स के दिग्गजों में वेदांत (-6.41%) सबसे ज्यादा टूटा
- नतीजों के बाद आईटीसी में 4.30%, एलऐंटडी में 4.11%) गिरावट आयी
- महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (-3.72%), बीएचईएल (-2.16%), भारती एयरटेल (-1.75%) भी गिरे
- एनटीपीसी 3.83% की बढ़त के साथ सेंसेक्स का सबसे तेज शेयर
- नतीजों के बाद आईसीआईसीआई बैंक में 2.04% बढ़त
- डॉ. रेड्डीज (1.32%), ऐक्सिस बैंक (1.18%), सन फार्मा (1.06%) भी मजबूत रहे
- बीएसई कैपिटल गुड्स सूचकांक 2.65%, एफएमसीजी 2.34%, रियल्टी 1.39%, गिरे
- ऑटो में 1.20%, मेटल में 0.93%, टीईसीके में 0.63% कमजोरी
- बैंकिंग सूचकांक में 0.92%, पावर में 0.45%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.42% की बढ़त

(शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2015)