मंगलवार को डॉव जोंस (Dow Jones) 89 अंक ऊपर

मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में एक बार फिर बढ़त दर्ज हुई। हालाँकि शुरुआती कारोबार में अमेरिकी बाजार कमजोर खुला था, मगर बाद में इसके प्रमुख सूचकांक हरे निशान में आ गये।

- मंगलवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 89 अंक या 0.50% ऊपर 17,918 पर बंद
- एसऐंडपी 500 (S&P 500) 6 अंक या 0.27% बढ़ कर 2,110 पर पहुँचा
- नैस्डैक कंपोजिट 18 अंक या 0.35% ऊपर 5145 पर

(शेयर मंथन, 04 नवंबर 2015)