चुनावी अंदेशों से बाजार फिसला, (Sensex) सेंसेक्स 249 अंक गिरा

बिहार विधान सभा के चुनाव के अंतिम चरण का मतदान होने के दिन शेयर बाजार में कमजोरी का रुझान बना, जिससे निफ्टी 8,000 के नीचे बंद हुआ।

इस चुनाव के परिणामों को लेकर अनिश्चितता के मद्देनजर खास कर दोपहर के बाद बिकवाली का दबाव बना। कारोबारियों ने एक्जिट पोल के नतीजे आने से पहले अपने सौदों की स्थिति हल्की रखना बेहतर समझा। बाजार दिन के निचले स्तर के पास ही बंद हुआ।

- सेंसेक्स (Sensex) 249 अंक या 0.94% गिर कर 26,304 पर बंद
- एशियाई बाजारों में तेजी के बावजूद सुबह सपाट खुला था भारतीय बाजार
- लगभग पूरे दिन लाल निशान में रहा बाजार
- सेंसेक्स का दिन का निचला स्तर 26,243 का
- निफ्टी (Nifty) भी 85 अंक या 1.05% गिर कर 7,955 पर बंद
- निफ्टी का निचला स्तर 7,944 का
- नकद श्रेणी में एफआईआई (FII) ने की 992 करोड़ रुपये की बड़ी बिकवाली
- घरेलू वित्तीय संस्थाओं (DII) की ओर से 636 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी
- मँझोले शेयरों का सूचकांक बीएसई मिडकैप 1.47% नीचे गिरा
- एनएसई में सीएनएक्स मिडकैप 1.46% की गिरावट के साथ बंद
- बीएसई स्मॉलकैप 1.59% फिसल गया
- सीएनएक्स स्मॉलकैप में 1.80% की बड़ी गिरावट
- सेंसेक्स के शेयरों में वेदांत 2.06% और टाटा स्टील 4.33% नीचे
- सन फार्मा में 4.28%, बीएचईएल में 3.31% और भारती में 2.82% कमजोरी
- सेंसेक्स में कोल इंडिया 2.13% की बढ़त के साथ सबसे तेज
- एनटीपीसी में 0.97% और हीरो मोटोकॉर्प में 0.93% की मजबूती

(शेयर मंथन, 05 नवंबर 2015)