दायरे में दिन बिताने के बाद सेंसेक्स (Sensex) हल्की गिरावट पर बंद

सोमवार को सुस्त अंतरराष्ट्रीय संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार भी दबाव में रहा और अंत में हल्के नुकसान पर बंद हुआ। हालाँकि सुबह के कारोबार में कुछ देर के लिए हल्की बढ़त दिखी थी, मगर इसके बाद यह लाल निशान में चला गया।

सत्र के मध्य में इसने फिर से चढ़ने की कोशिश की, मगर ज्यादा ऊपर नहीं जा सका। इसके प्रमुख सूचकांकों, सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ने पूरा दिन एक सीमित दायरे में ही बिताया और हल्की गिरावट पर बंद हुए। हालाँकि छोटे और मँझोले शेयरों के सूचकांक हरे निशान में रहे।
सेंसेक्स सुबह 25,945 पर खुलने के बाद 25,958 तक चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 25,747 का रहा। इस तरह सेंसेक्स का दिन भर का दायरा 211 अंकों में सिमटा रहा। अंत में यह 49 अंक या 0.19% गिर कर 25,819 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 50 भी 7878 से 7825 तक केवल 53 अंकों के दायरे में सारा दिन बिताने के बाद अंत में केवल 7 अंक या 0.09% की कमजोरी के साथ 7849 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 दिग्गज शेयरों में से 18 शेयर गिरे, जबकि 12 शेयर ऊपर चढ़े। गिरने वाले शेयरों में हिंडाल्को, वेदांत, टाटा स्टील, आईटीसी, सन फार्मा और एनटीपीसी सबसे प्रमुख रहे। दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प, गेल, बजाज ऑटो, डॉ. रेड्डीज, ल्युपिन और ऐक्सिस बैंक में सबसे अच्छी बढ़त दर्ज हुई।
छोटे मँझोले शेयरों के सूचकांकों को देखें तो बीएसई मिडकैप 0.36% ऊपर और बीएसई स्मॉलकैप 0.46% ऊपर चढ़ा। एनएसई में निफ्टी मिडकैप 100 ने 0.20% और निफ्टी स्मॉल 100 ने 0.23% की बढ़त दर्ज की। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2015)