जीएसटी विधेयक संसद के शीत सत्र में पारित होने की उम्मीदें बढ़ने से इस हफ्ते के अंतिम दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती का रुझान दिखा।
दिसंबर सीरीज के पहले दिन आज सुबह हल्की बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद बाजार ने थोड़ा उतार-चढ़ाव देखा, मगर इसके बाद मजबूत ही बना रहा। बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) सुबह के कारोबार में बने निचले स्तर 25,937 से चढ़ कर 26,185 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 170 अंक या 0.65% की बढ़त के साथ 26,128 पर बंद हुआ। एनएसई में निफ्टी 50 भी 7,879 के निचले स्तर से 7,959 के ऊपरी स्तर तक चढ़ने के बाद अंत में 59 अंक या 0.75% की मजबूती हासिल कर 7,943 पर बंद हुआ।
जीएसटी विधेयक पारित होने की उम्मीद से बैंकिंग शेयरों को लेकर बाजार में खास उत्साह बना। इसके अलावा कैपिटल गुड्स, धातु (मेटल), आईटी और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में भी मजबूती रही। दूसरी ओर टेलीकॉम, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऊर्जा और दवा शेयरों में कमजोरी रही।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी), आईसीआईसीआई बैंक, वेदांत और बीएचईएल ने सबसे ज्यादा तेजी दिखायी। दूसरी ओर टाटा मोटर्स, ल्युपिन, रिलायंस, मारुति, बजाज ऑटो और डॉ. रेड्डीज सबसे कमजोर रहे।
छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी हरियाली रही। बीएसई मिडकैप ने 0.46% और बीएसई स्मॉलकैप ने 0.32% की बढ़त दर्ज की। एनएसई में निफ्टी मिडकैप 100 में 0.36% की और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.76% की मजबूती रही।
संस्थागत निवेशकों के कारोबार को देखें तो विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 519 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली (कुल बिकवाली और कुल खरीदारी का अंतर) की। दूसरी घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 900 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2015)