भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को पूरे दिन उतार-चढ़ाव का क्रम बना रहा। सुबह कमजोर शुरुआत के बाद बाजार ने सँभलने की कोशिश की और दोपहर तक हरे निशान में आ गया, मगर उसके बाद यह अचानक बुरी तरह फिसला। अंत में यह दिन के निचले स्तरों के पास ही बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 25485.17 के निचले स्तर तक फिसला और अंत में 25,590.65 पर बंद हुआ। इसमें 145.25 अंक या 0.56% की गिरावट आयी। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 48.35 अंक या 0.62% की कमजोरी के साथ 7,786.10 पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते से ही निफ्टी बार-बार 7,800 के ऊपर-नीचे होता दिख रहा है।
आज छोटे-मँझोले शेयरों के सूचकांकों में भी कमजोरी का ही रुझान रहा। बीएसई मिडकैप 0.31% की गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई स्मॉलकैप में केवल 0.02% की नाम-मात्र की गिरावट आयी। एनएसई के निफ्टी मिडकैप 100 में 0.39% कमजोरी रही, जबकि निफ्टी स्मॉल 100 में 0.22% की गिरावट दर्ज की गयी।
सेंसेक्स के 30 दिग्गज शेयरों में से 21 शेयर लाल निशान में रहे। इन्फोसिस, आईटीसी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, टीसीएस, अदाणी पोर्ट्स और हीरो मोटोकॉर्प में सबसे ज्यादा गिरावट आयी। दूसरी ओर सन फार्मा, ऐक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, गेल, एशियन पेंट्स और आईसीआईसीआई बैंक लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2015)