मंगलवार को वैश्विक संकेतों से सहारा मिलने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी बनी रही और इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन प्रमुख सूचकांक कमजोर बंद हुए। डॉलर की तुलना में रुपये में कमजोरी रहने के साथ ही आरंभिक तिमाही नतीजे फीके रहने से बाजार में कोई उत्साह नहीं दिखा। बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 143.01 अंक या 0.58% की गिरावट दर्ज कर 24,682.03 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 53.55 अंक या 0.71% फिसल कर 7,510.30 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स पिछले बंद भाव 24,825.04 की तुलना में आज सुबह थोड़ा ऊपर 24,862.93 पर खुला, मगर इससे बहुत ऊपर नहीं जा सका और जल्दी ही यह लाल निशान में आ गया। आज इसका निचला स्तर 24,597.11 का रहा। निफ्टी 50 का आज का दायरा ऊपर 7,588.30 और नीचे 7,487.80 का रहा। इस तरह कल के निचले स्तर को इसने एक छोटे अंतर से तोड़ा।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट ऐक्सिस बैंक (-2.67%), टाटा स्टील (-2.24%), एसबीआई (-2.18%), ओएनजीसी (-2.14%), भारती एयरटेल (-1.91%) और टीसीएस (-1.65%) में रही। दूसरी ओर एनटीपीसी (2.47%), विप्रो (2.08%), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (1.59%), अदाणी पोर्ट्स (0.94%), हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.87%) और सन फार्मा (0.69%) में सबसे ज्यादा मजबूती रही।
आज छोटे-मँझोले शेयरों में भी कमजोरी का रुझान रहा। बीएसई मिडकैप में 0.94% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.03% की गिरावट आयी। निफ्टी मिडकैप 100 ने 0.73% और निफ्टी स्मॉल 100 ने 1.04% की कमजोरी दर्ज की। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2016)