शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में शानदार तेजी, नैस्डैक 2.66% उछला

कच्चे तेल में तेजी लौटने और यूरोपियन सेंट्रल बैंक (European Central Bank) से राहत पैकेज मिलने के संकेतों के बीच शुक्रवार को भी अमेरिकी बाजार में शानदार खरीदारी का माहौल रहा। शुक्रवार को प्रमुख अमेरिकी सूचकांक अच्छी बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे। डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 210.83 अंक यानी 1.33% की तेजी के साथ 16,093.51 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 119.12 अंक या 2.66% की उछाल रही और यह 4,591.18 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 (S&P 500) भी 37.91 अंक या 2.03% की बढ़त के साथ 1,906.90 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन 25 जनवरी 2016)